संजय विश्वकर्मा,उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. भालू के हमले से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र धमोखर रेंज की है. रायपुर बीट के महुहार के पास की पीएफ 166 में भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से कुम्हर्रा निवासी लाल शाह सिंह पिता पांडू सिंह 50 वर्ष घायल हो गया. भालू ने उसके चेहरे पर हमला किया है.
Read More : वैक्सीनेशन पर राजनीति : मंत्री ने कहा-ग्रामीणों को कांग्रेस कर रही गुमराह
जिससे वह लहुलूहान हो गया. हमले की सूचना पर धमोखर परिक्षेत्राधिकारी विजयशंकर श्रीवास्तव और वनरक्षक ने घायल लाल शाह को उमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह करीब 7 बजे के आस पास की बताई जाती है. धमोखर परिक्षेत्राधिकारी द्वारा पीडि़त परिवार को एक हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है.
Read More : सुअर और कुत्ते नोंच-नोंच खा रहे थे युवक की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका