हेमंत शर्मा, इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार बढ़ती भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि भिक्षा लेने वालों के साथ-साथ देने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। अब इस अभियान को और तेज कर दिया गया है।

READ MORE: बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को: हाथ में कट्टा साथ में महिला डांसर, Video वायरल होते ही युवक पहुंचा सलाखों के पीछे   

महिला एवं बाल विकास विभाग की एक विशेष टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों पर भिक्षुकों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चिन्हित भिक्षुकों को उज्जैन और इंदौर के विभिन्न आश्रमों में भेजा जा रहा है। कलेक्टर ने साफ किया है कि 1 जनवरी 2025 से शहर में भिक्षा देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि कई बार भिक्षावृत्ति के माध्यम से इकट्ठा किए गए पैसे का उपयोग नशे और तस्करी जैसे अवैध कार्यों में होता है। ऐसे में इन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। 

READ MORE: स्पेशल ब्रांच में डांस पार्टी: ड्यूटी के दौरान स्टाफ के साथ ठुमके लगा रही थी महिला TI, Video वायरल

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भिक्षा ना दे । क्योंकि भिक्षुक इस पेज से ड्रग्स खरीद कर उसका भी इस्तेमाल करते हैं और कई भिक्षुक परिवार के दबाव में आकर भिक्षावृत्ति करते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m