अमित पवार, बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रविवार को गौवंश से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 20 गौवंश की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे. इधर, पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.

यह पूरी घटना बोरदेही थाना क्षेत्र के नवेगांव की है. बताया जा रहा है कि गोवंश से भरा ट्रक छिंदवाड़ा से बैतूल की ओर जा रहा था. इस दौरान मौरखा मार्ग के पास नाले में पलट गया. ट्रक में करीब 50 गोवंश थे, जिसमें से 20 की जान चली गई. जबकि दुर्घटना में बचे गोवंश को गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद कार सवार लोग ड्राइवर और क्लीनर को बैठाकर ले गए.

इसे भी पढ़ें- पति को रास्ते से हटाने पत्नी ने रची थी साजिश, गोलीकांड में सनसनीखेज खुलासा, आशिक को देर रात घर बुलाया था और फिर…

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और घायल गोवंश को गौशाला भिजवाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी गोवंश को बूचड़खाना ले जाया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ड्राइवर और क्लीनर की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- पटरी पर दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’, कोयले से लदी मालगाड़ी से उठ रही थी आग की लपटें, मचा हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H