अमित पवार, बैतूल. जिले में रफ्तार का कहर देखते को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने यात्रियों ने भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी और बस पलट गई. हादसे में 32 यात्री घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे की वक्त बस में करीब 50 लोग सवार थे.

यह पूरी घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के खमालपुर गांव की है. जहां देर शाम बस स्टैंड पर यात्री उतारी बस को डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे 30 श्रद्धालु घायल: मैहर में चार वाहन भिड़े, पन्ना में बेकाबू होकर गड्ढे में गिरी कार, भिंड में पलटी ट्रैवलर

इधर, यात्री घायल अवस्था में बस के अंदर फंसे रहे. राहगीरों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायल 32 यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज जारी है. मामले की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर अस्पताल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से स्नान कर बागेश्वर धाम जा रही कार को बोलेरो ने मारी टक्कर, 4 श्रद्धालु घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे

अस्पताल पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने घायलों ने मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. फिलहाल, रानीपुर थाना पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H