अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में 2 सांडों के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि पूरा ट्रैफिक थम गया। एंबुलेंस से लेकर कई गाड़ियां फंस गई। सभी को यह डर लगते रहा कि कहीं लड़ते-लड़ते वे उनके ऊपर न आ गिरें। सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक की प्रतिमा पर पोती कालिख: कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल यह पूरा मामला बैतूल के सदर ब्रिज का है। यहां रविवार को साप्ताहिक बाजार की वजह से भारी संख्या में लोग मौजूद थे। शाम होने के कुछ देर बाद अचानक दो बैलों के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहा एंबुलेंस भी फंस गया। साथ ही कई सारी बाइक और कारें भी रुक गई। जिसकी वजह से कई किलोमीटर दूर तक लंबा जाम लग गया।
BJP नेता की गुंडागर्दी: फॉरेस्ट की जमीन पर किया कब्जा, प्लांटेशन करने पहुंचे वन रक्षक पर किया हमला, चौकी में खड़ी JCB के कांच भी फोड़े
सांड करीब 30 मिनट तक सड़क पर डटे रहे। कुछ देर बाद दोनों मवेशी वहां से हटे और यातायात सामान्य होना शुरू हुआ। बता दें कि सड़क पर मवेशियों की वजह से कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। बावजूद प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें