अमित पवार. बैतूल. भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर पर एक महिला ने जमकर चप्पल बरसाए. इसके बाद महिला पंकज की कॉलर पकड़कर एसपी कार्यालय ले गई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह पूरी घटना कॉलेज चौक की है. भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर पर आरोप है कि वह भूमि संबंधी मामले को लेकर महिला के परिवार को सोशल मीडिया पर बदनाम करने धमकी दे रहा था. साथ ही केस सेटलमेंट के बदले 5 लाख मांग रहा था.

इसे भी पढ़ें- अश्लील गानों पर झूमते दिखे RPF जवान: देर रात रेलवे स्टेशन पर जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां, VIDEO वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने परिवार के साथ दिख रही है. महिला बात कम और चप्पल ज्यादा चलाती दिख रही है. महिला यही नहीं रुकी और वो पंकज की कॉलर पकड़कर उसे सड़क से पैदल एसपी ऑफिस ले गई.

इसे भी पढ़ें- पुलिस अफसर का अपहरण… अपराधी महाराष्ट्र से किडनैप कर मध्य प्रदेश लाया, जलगांव एसपी ने एमपी पुलिस से मांगी मदद

पिटाई के बाद पंकज का कहना है कि मारपीट करने वाला परिवार भू-माफिया है. जो लोगों को गुमराह करके उनकी जमीन हड़प रहे हैं. हालांकि, इस मामले में महिला की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- शमामा शेख से बनी साधना मोरे… मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू युवक से रचाई शादी

गौरतलब है कि भीमसेना का प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर पहले भी विवादों में रहा है. बीते साल 2024 में पंकज ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H