
अमित पवार, बैतूल. प्रदेश सहित बैतूल जिले में लंबी दूरी के लिए चलने वाली लग्जरी बसें ऑल इंडिया परमिट के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके साथ ही यात्रियों की जान से खिलवाड़ भी किया जा है. टूरिस्ट परमिट पर चलने वाली बसें भारी भरकम लगेज लेकर चलाई जाती है, जिससे सरकार को एक ओर जीएसटी का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है.
नियम से यह बसें टूरिस्ट लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है, लेकिन संचालकों की मनमानी से बसों में ओवरलोड लगेज भरकर जगह-जगह सवारियां भरी जाती है. जिससे लोकल परमिट पर चलने वाले स्थानीय बस संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ओवरलोड लगेज का न तो बिल बाउचर होता है और न ही कोई इनकी जांच कोई करता है. ऐसे में यात्री बसों में लगेज ढोने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. दूसरी ओर इन बस संचालकों की मनमानी से छोटे रुट पर चलने वाली बस के संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
छोटे बस संचालकों को नुकसान
इसको लेकर बैतूल में स्थानीय बस संचालकों ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से शिकायत भी की है. बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मोनू आर्य का कहना है जो लग्जरी बसें लंबे रूट पर चलती है, वह क्षमता से अधिक और नियम के खिलाफ लगेज भरकर चलती है. जगह-जगह रुककर सवारी भर्ती है. जिससे टाइमिंग पर चलने वाले छोटे बस संचालकों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं सरकार को भी इन बस संचालको के लगेज परिवहन से खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कलेक्टर ने कही ये बात
इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने लंबी दूरी की बसों की जांच करने और नियम विरुद्ध बस संचालित किए जाने पर उनके परमिट निरस्त करने की बात कही है. अब देखना यह होगा कि आखिरकार यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे बस संचालकों पर कब तक करवाई होती है?
मंत्री जी को मौत का इंतजार ?
अब सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार को जीएसटी का भारी नुकसान हो रहा है और यात्रियों के जान खिलवाड़ किया जा रहा तो परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और उनके विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कहां सो रहे है? क्या मंत्री जी के विभाग में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं है? क्या मंत्री जी को कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें