अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में भरे बाजार तलवार चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी। लेकिन मामला सामने आते ही फौरन एक्शन लेकर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इंदौर में Anti Drones System का सफल परीक्षण, 1 किलोमीटर में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को देखते ही कर देगा अलर्ट, देश में पहली बार कंपनी के साथ पुलिस ने किया ट्रायल

शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि ” हम क्रिकेट खेलकर आए थे और लल्ली चौक में खड़े थे। तभी गुड्डू बसौड़ और उनका पूरा परिवार ने कहा कि हमारे लड़के को घेर लिया गया है। जिसके बाद उनके मां, पिता और पूरा परिवार तलवार लेकर पहुंच गया। इस हमले में एक युवक घायल हो गया है।  

MP by election 2024: सहरिया विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी का बड़ा दावा- विजयपुर सीट से रामनिवास रावत रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे

बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि नवरात्रि के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ था। जिसके चलते एक बार फिर दोनों गुट आपस में भिड़ पड़े। जिसमे एक पक्ष के लोग तलवार लेकर भरे बाजार दूसरे गुट को मारने पहुंच गए थे। घटना में एक युवक चोट लग गई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m