अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल के सतपुड़ा पावर प्लांट में पदस्थ एक उपनिरीक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर प्लांट के सुरक्षा विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिकों के साथ जमकर अभद्रता की । सुजयान सिंह तोमर नाम के इस एसआई की अभद्रता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे सुजयान सिंह पूर्व सैनिकों के बारे में बेहद स्तरहीन शब्दो का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: परिजनों का फूटा गुस्सा, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
दरअसल पॉवर प्लांट के सुरक्षा विभाग में दो तरह का स्टाफ है। जिसमे एक रेगुलर कर्मचारी हैं, वहीं 213 पूर्व सैनिक यहां अस्थाई तौर पर पदस्थ हैं। जिनके कंधों पर सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है । रेगुलर स्टाफ अक्सर पूर्व सैनिकों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें अपमानित करता है, जो इस मामले में भी सामने आया है। उपनिरीक्षक सुजयान सिंह शराब के नशे में धुत होकर पावर प्लांट में आया था और अचानक गिर पड़ा। जिसे पूर्व सैनिकों ने ही अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। लेकिन इलाज के बाद वो दोबारा पावर प्लांट में आया और पूर्व सैनिकों से अभद्रता करने लगा।
कोर्ट का फरमान किया पूरा: बेल मिलते ही थाने पहुंचा शख्स, पांच बार लगाए जय हिंद के नारे
लगातार गालियां सुनने के बावजूद अनुशासन में रहने वाले एक भी पूर्व सैनिक ने उपनिरीक्षक को पलटकर जवाब नहीं दिया। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पूर्व सैनिक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। पूर्व सैनिकों के एक दल ने कलेक्टर ,एसपी सहित पावर प्लांट के अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्यवाही की मांग रखी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक