अमित पवार, बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिली. ऐसे में घायल को ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया. यह कहना उचित होगा कि यह घटना स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती है.
यह घटना मुलताई थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक की है. रविवार को तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं इस दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 पर हादसे की जानकारी दी. लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इधर, बुजुर्ग की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मजबूरन ठेले से घायल को अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- MP का हेल्थ सिस्टम चादर और बांस-बल्ली के सहारे! नहीं मिला शव वाहन तो परिजन कंधे पर लादकर ले गए लाश, ऐसे होगा ‘सबका साथ, सब का विकास’?
इस घटना के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं. वैसे सवाल उठना लिजमी है, क्योंकि इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. ताकि फरार ड्राइवर को पकड़ा जा सके.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें