अमित कोड़ले, बैतूल। लापरवाही के मामलों को लेकर कुख्यात बैतूल के जिला अस्पताल का एक और कारनामा सामने आया है । तीन महीने पहले यहां एक महिला का प्रसव सिजेरियन से कराया गया था । ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पूरा का पूरा टॉवल महिला की आंत में छोड़ दिया । पिछले तीन महीने से महिला असहनीय दर्द से तड़पती रही और आखिरकार एक निजी अस्पताल में जांच कराई । निजी अस्पताल के सृजन ने ऑपरेशन करके महिला की आंत से टॉवल बाहर निकाला है । महिला की आंतों को भी नुकसान हुआ है । मामला उजागर होने के बाद अब कलेक्टर ने जांच और सख्त एक्शन के आदेश दिए हैं ।
फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला: आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की मांग, बीजेपी ने SP को सौंपा ज्ञापन
बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती आमला निवासी गायत्री राउत की हालत अब स्थित है, लेकिन पिछले तीन महीनों से उसने असहनीय दर्द सहन किया । गायत्री की इस हालत के जिम्मेदार हैं जिला अस्पताल के सृजन, जिन्होंने तीन महीने पहले यानी जून में गायत्री का प्रसव जिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से कराया था। लापरवाह डॉक्टर ऑपरेशन के बाद टॉवल का टुकड़ा गायत्री की आंतों से निकालना भूल गए थे जिससे इंफेक्शन और दर्द से गायत्री लगभग मौत की कगार तक पहुंच चुकी थी ।
MP में फिर लव जिहाद: युवती को किडनैप कर ले गया जंगल, फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज
गायत्री का पति और पिता मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। बेटी को बचाने के लिए गायत्री के पिता ने कर्ज लेकर निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन के बाद जो खुलासा हुआ उससे गायत्री के परिजन सदमे में हैं, और दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। गायत्री की आँत से कपड़ा निकलने की खबर जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है। कलेक्टर ने इस गम्भीर लापरवाही के लिए स्वास्थ्य अमले को जमकर लताड़ लगाई है और जांच के आदेश दिए हैं । जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अब दावा कर रहे हैं कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी ।
बैतूल के जिला अस्पताल का प्रसूति विभाग हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहा है। पिछले दिनों जिला अस्पताल में कई प्रसूताओं की मौत हुई, लेकिन अब तक ना कोई जांच रिपोर्ट आई और ना कोई दोषी साबित हुआ। मौजूदा मामले में भी कोई बहुत बड़ा एक्शन होने की उम्मीदें कम हैं । गायत्री और उसके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए लेकिन ये तभी सम्भव है जब जांच ईमानदारी से हो ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक