अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बारिश के दौरान आंधी तूफान में एक स्कूल की छत उड़ गई. जिसके चपेट में आने से 1 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना भीमपुर ब्लॉक में रतनपुर गांव की है. शनिवार को प्राथमिक, मिडिल स्कूल और छात्रावास की आंधी तूफान में छत उड़ गई. जिससे बच्चों और शिक्षकों में अफर-तफरी मच गई. इस हादसे में 1 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए. जबकि अन्य छात्रों ने डेस्क के नीचे छुपकर जान बचाई.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में बर्थडे सेलिब्रेट: महिला अधिकारी ने हॉस्पिटल में मनाया जन्मदिन, अब गिरी निलंबन की गाज

इसके बाद शिक्षकों ने कई छात्रों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया. वहीं घायल छात्रों और शिक्षक को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली लाया गया. जहां तीन छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- NUDE पकड़े गए नेताजी: रात के अंधेरे में पहुंचा महिला के घर, आपत्तिजनक हालत में परिजनों ने पकड़ा, Video Viral

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m