अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना सीएम डॉ मोहन यादव ने की है। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है।
हादसे के बाद कलेक्टर ने सीएम डॉ मोहन यादव को घटना की सूचना दी। सीएम के आदेश पर तत्काल घायलों को 10-10 हजार और दो मृतकों के परिवार को दो- दो लाख की आर्थिक सहायता राशि दी गई। एक गंभीर घायल को नागपुर रेफर किया गया है। जिला प्रशासन और रेड क्रॉस की ओर से भी सहायता दी जा रही है। सीएम ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। बता दें कि रविवार की सुबह बैतूल रानीपुर मार्ग पर बंजारी माता घाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी। हादसे में दो मजदूर की मौत और 15 लोग घायल हो गए थे। ट्रॉली में 21 मजदूर सवार थे जो सभी कन्याकुमारी से दीपावली त्योहार मनाने अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि बस नहीं मिलने के कारण सभी ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे, तभी घाट पर हादसे के शिकार हो गए।
CM डॉ. मोहन का अनोखा अंदाज: बच्चों को दिखाई लट्ठ भांजने की कला, जानिए भावी पीढ़ी को क्या कहा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक