अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासियों के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भैंसदेही थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव का है,जहां एक आदिवासी ड्राइवर को उसके मालिक ने गेहूं चोरी के आरोप में बेरहमी से पीट दिया। यह पूरी घटना पास ही स्थित एक किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

READ MORE: अर्चना तिवारी की खोजबीन तेज: जिस हॉस्टल में रहती थी सिविल जज एस्पिरेंट, वहां जाएगी पुलिस, छात्राओं से  करेगी पूछताछ

जानकारी के मुताबिक बगदरा गांव निवासी आदिवासी युवक अजय बारस्कर आरोपी अंकित राठौर के पास ड्राइवरी का काम करता था। अंकित ने अजय पर गेहूं चोरी का आरोप लगाया और उसे बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं,आरोपी ने थाने में अजय के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी। 

READ MORE: मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा होगी हाईटेक: एक लाख CCTV कैमरों से हर पल रहेगी नजर, खतरे की आशंका पर खुद ही कंट्रोल रूम भेजेगा अलर्ट

वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी संगठन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपी अंकित राठौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H