अमित पवार, बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने सुसाइड करने की कोशिश की. जमीनी विवाद को लेकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी ने उसे जहर पीने से रोक लिए.
दरअसल, ग्राम सूरगांव का रहने वाला युवक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था. बताया जा रहा है कि वह रास्ते के विवाद को लेकर पिछले 10 साल से परेशान है. राजस्व विभाग में भी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में वह कलेक्ट्रेट में कीटनाशक पीकर जान देना चाहता था.
इसे भी पढ़ें- ऐसी तो है हमारी कानून व्यवस्था: शिकायत के बाद भी महिला की नहीं हुई कोई सुनवाई, कलेक्टर परिसर में की आत्मदाह की कोशिश
जैसे ही युवक ने कीटनाशक पीने की कोशिश की, मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी और एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ से कीटनाशक की बोतल किसी तरह छीन लिया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीएम और तहसीलदार पहुंचे. उन्होंने युवक को समझाइश दी.
इसे भी पढ़ें- कलेक्टर जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास, महिला ने खुद पर उड़ेला केरोसिन, इस काम के लिए लगा रही चक्कर
एडीएम ने तत्काल तहसीलदार और पटवारी को समस्या का समाधान करने का आदेश दिया है. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर शिकायत के बाद राजस्व विभाग पर इस पर क्यों एक्शन नहीं ले रहा था? अब देखना होगा कि आखिर पीड़ित की समस्या का समाधान होता है या नहीं? या फिर समस्या समाधान के पर खानापूर्ति की जाती है?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक