अमित पवार, बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित पोस्ट के बाद माहौल गर्मा गया है। जिस नाबालिग  पर यह पोस्ट डालने का आरोप है, और वह नाबालिग बताया जा रहा है जिसकी उम्र महज 16 साल है। 

नाबालिग के पिता असलम खान ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आमला थाना क्षेत्र के रतेड़ा कला गांव में रहने वाले नाबालिग पर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

नाबालिग के पिता असलम खान ने बताया कि उनका बेटा दसवीं फेल है और ट्रक पर कंडक्टरी का काम करता है। पिता ने यह भी बताया कि उसकी उम्र अभी सिर्फ 16 साल है। पिता ने बताया कि मुझे लोगों से पता चला है कि उसने कोई पोस्ट की है। मैने सभी से माफ़ी मांगी है। मेरा बेटा 10वीं तक पढ़ा है। ट्रक पर कंडक्टरी करता है। उसने अगर कुछ गलती से किया है तो हमें दुख है। वो अभी छोटा है, किसी झगड़े या विचारधारा में नहीं है। 

जिस गांव में नाबालिग रहता है, वहां करीब ढाई सौ घर हैं, जिनमें से सिर्फ पांच घर मुस्लिम समुदाय के हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि एक शांत और सौहार्द्रपूर्ण माहौल वाले गांव के बीच की ऐसी आपत्तिजनक सोच कैसे बनी? अब जांच का विषय यह भी है कि क्या नाबालिग ने यह पोस्ट किसी विशेष विचारधारा के प्रभाव में आकर की, या फिर उसके पीछे कोई संगठित समूह सक्रिय है जो शांत फिजा वाले इलाकों में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है।

टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेज दी है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H