
शब्बीर अहमद, भोपाल। साइबर ठग नए नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। राजधानी भोपाल में ऐसे ही ठगों के गिरोह ने शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर 45 दिन में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी की है। ठगी के पांच आरोपियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक डी फार्मा और B.Ed के छात्र है।
दरअसल आरोपी छात्र युवक ठगों को बैंक का खाता बेचते थे। हर खाते में राशि ट्रांसफर करने पर रकम मिलती थी। गिरोह के सदस्य शेयर मार्केट की बड़ी कंपनी के नाम से लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर झांसा देते थे। भरोसा बनाने के लिए आरोपी पहली बार के निवेश की गई रकम लौटा भी देते थे। इसके बाद बड़ी रकम निवेश कोई करता तो उसे ब्लॉक कर देते थे। पकड़े गए आरोपी फर्जी नाम पते से बैंक खाता खुलवाकर धोखेबाज गिरोह को महंगे दामों बेच देते थे। आरोपियों ने भोपाल के एक व्यापारी से एक करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी की थी। मोबाइल क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ठगी के और कई मामले के खुलासा होने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें