शिखिल ब्यौहार, भोपाल। ग्वालियर हाईकोर्ट अंबेडकर मूर्ति विवाद मामले को लेकर दलित-पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के नेता दामोदर सिंह यादव ने धमकी भरे लहजे में बयान दिया है। सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यह मामला अब वर्ग संघर्ष में बदलने वाला है। ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों का खून भी कुछ ज्यादा गर्म होता है। पहले ही एट्रोसिटी एक्ट को लेकर इसी संभाग से वर्ग संघर्ष हुआ था। कई लोगों की मौत भी हुई। अब अंबेडकर मूर्ति का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ऊंच-नीच का फर्क करने वाले राजनीति कर रहे हैं। लिहाजा अब यह विषय बहुत गंभीर और खतरनाक हो चुका है।

मामले को लेकर एक वर्ग विशेष में भारी रोष

यादव यही नहीं रुके बल्कि कहा कि किसी भी दिन ग्वालियर चंबल संभाग में अप्रिय स्थिति बन सकती है। मूर्ति के समर्थन में दो जून को ग्वालियर में बड़ा आंदोलन होगा। इसमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी शामिल होंगे। शहर की सभी सड़कों को जाम कर दिया जाएगा। जातिगत भेदभाव की सियासत को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों के हजारों गांवों में एक वर्ग विशेष में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर मूर्ति का विरोध कर रहे लोगों को समझना चाहिए कि देश ग्रंथ से नहीं बल्कि संविधान से चलता है। उधर, मामले को लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है।

अनुषांगिक संगठन प्रदेश में जमीन तलाशने के प्रयास में

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, रितेश त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी शुरू से ही अंबेडकर प्रतिमा लगाने के पक्ष में रही है। लेकिन, भीम आर्मी और उनके अनुषांगिक संगठन प्रदेश में जमीन तलाशने के प्रयास में जुट गए हैं। एमपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति वैसे ही खराब है और अब भीम आर्मी ने सरकार को खुली चुनौती दी है। लिहाजा सरकार को मामले में ठोक कदम उठाने की आवश्यकता है।

एक वर्ग विशेष के नाम पर गुंडागर्दी की तैयारी

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने धमकी को लेकर साफ कहा कि यह सियासत नहीं बल्कि एक वर्ग विशेष के नाम पर गुंडागर्दी की तैयारी है। संविधान में सभी को अपनी बात करने का पूरा अधिकार है। बीजेपी ने हमेशा अंबेडकर का सम्मान किया। ऐसे मामले पर सियासत नहीं करनी चाहिए। देश-प्रदेश की जनता जानती है कि बीजेपी ने वंचित वर्ग के लिए जितना किया उतना इतिहास में कभी किसी दल या सरकार ने नहीं किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H