कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भीम सेना ने ग्वालियर में आगामी 29 जून को महारैली का ऐलान किया है। ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर निरावली तिराहा पर भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन देकर इसका ऐलान किया है। प्रशासन ने सोमवार को फूलबाग अंबेडकर पार्क में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नही दी थी। ऐसे में निरावली तिराहे से ही ज्ञापन लेकर सभी को लौटाया गया।

दरअसल ग्वालियर के फूल बाग स्थित अंबेडकर पार्क में आज प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सभा होना थी। भीम सेना, भीम आर्मी सहित देश के अन्य दलित राजनीतिक दल कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन प्रशासन ने माहौल को देखते हुए अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ग्वालियर की ओर कूच कर रहे थे। ऐसे में प्रशासन ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आगरा में रोक लिया और भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर को ग्वालियर मुरैना बॉर्डर निरावली तिराहा पर कार्यकर्ताओं सहित रोक लिया।

29 जून को अंबेडकर अग्निपथ महारैली का आयोजन

भारी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स द्वारा बैरिकेडिंग कर फूलबाग अंबेडकर पार्क की ओर आने वाले सभी लोगों को रोक लिया। ऐसे में भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने प्रशासन को वहीं ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापान देकर हाईकोर्ट परिसर में जल्द मूर्ति लगाने की मांग की। भीम सेना द्वारा दिए गए ज्ञापन के जरिए ऐलान किया गया कि आगामी 29 जून को ग्वालियर के फूल बाग मैदान पर सुबह 10 से शाम 5.00 बजे तक अंबेडकर अग्निपथ महारैली का आयोजन किया जाएगा।

वकीलों और बाहरी मूर्ति समर्थकों के बीच तनाव

बता दें कि ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर कांग्रेस सहित अन्य दलित संगठन मांग कर रहे हैं। बीते 19 मई को वकीलों और बाहरी मूर्ति समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी थी। प्रशासन अब मूर्ति से संबंधित किसी भी तरह की रैली जुलूस सभा की अनुमति देने से बच रहा है। ऐसे में देखना होगा कि अब 29 जून को महारैली के ऐलान के बाद प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H