
धर्मेंद्र ओझा, भिंड. गोहद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया, जिस पर 65 हजार रुपये से अधिक का इनाम घोषित था. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं.
दरअसल, सिरसौद गांव का रहने वाला रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम 2023 में हत्या के मामले और अन्य केस में फरार चल रहा था. 22 मई 2023 को उसने अपने चाचा जवान सिंह की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इसके पहले नवंबर 2022 को ग्वालियर में उसने अपनी पत्नी की भी करंट लगाकर हत्या करने की कोशिश की थी. जिसके बाद से वह फरारी काट रहा था. इसी दौरान उसने सिवनी-मंडला में अपनी गैंग बनाई और लूट की वारदात को अंजाम देने लगा.
इसे भी पढ़ें- धाम की जगह पहुंचे सलाखों के पीछे: बागेश्वर धाम जाने के दौरान खत्म हुआ बाइक का पेट्रोल, युवकों ने कट्टा अड़ाकर दंपत्ति के छीन लिए आभूषण
1 जनवरी 2024 को सिवनी में जबलपुर-नागपुर हाइवे पर जब उसकी गाड़ी को रोककर तलाशी लेने की कोशिश की गई तो उसने हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार को गोहद थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में कमिश्नर साहिबा… तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत 3 को थमाया कारण बताओ नोटिस, ये रही वजह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें