धर्मेंद्र ओझा, भिंड. एमपी का हेल्थ सिस्टम अपने कारनामे को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला भिंड जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां पैसों का लालच देकर किशोर का ब्लड लिया गया. फिर उसे बेच दिया गया. तबीयत खराब होने बाद उसे जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई है.
दरअसल, भीम नगर करने रहने वाले 16 वर्षीय किशोर को दलाल भूपेंद्र 1200 रुपये के एवज में एक यूनिट ब्लड देने का लालच देकर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ले गया. जहां उसका ब्लड निकाला गया. दो दिन बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- बेड की कमी, व्यवस्था की उलझन: जमीन पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर मरीज, इधर बेतुका सा जवाब देकर प्रभारी मंत्री ने झाड़ा पल्ला
इधर, पीड़ित का आरोप है कि बिना की प्रकार के जांच किए ब्लड निकाला गया और न उसको पता है कि किसको ब्लड दिया गया. परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक में दलाल सक्रिय हैं. भोले-भाले लोगों को फंसाकर ब्लड बैंक के कर्मचारियों की मदद से दलाल हजारों में ब्लड की जरूरत वाले लोगों से सौदा करते हैं.
इसे भी पढ़ें- सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस? विधायक ओमकार मरकाम ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, जानिए क्या है पूरा मामला
मामला सामने आने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन आरएन राजोरिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिनजों को जांच टीम गठित कर कार्रवाई को भरोसा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें