धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश में गुंडे-बदमाश बेलगाम हो चुके हैं. उसका एक नमूना भिंड में देखने को मिला है. जहां रंगदारी वसूलने गए दबंगों ने रौब जमाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर दिए. उन्होंने मैनेजर से हरे महीने 25 हजार रुपये देने की डिमांड की. हालांकि, मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

यह पूरा मामला गोहद थाना क्षेत्र का है. बालाजी क्रेशर के मैनेजर राहुल गुर्जर ने बताया कि 21 दिसंबर को सतीश गुर्जर अपने साथियों के साथ रंगदारी वसूलने आया था. हर महीने 25 हजार की डिमांड करने लगा. इनकार करने पर रात को ताबड़तोड़ फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस तो वो भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- आपसी रंजिश में गोलीकांड: कार सवार युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ झोंका फायर, बमुश्किल बची जान

इस पूरे घटनाक्रम की राहुल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि आरोपी सतीश गुर्जर के खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. फायरिंग की घटना को लेकर जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- VIP चोरों का क्या कहना..! भोपाल में चोरों ने पार किया चारपहिया, रायसेन में भी थाने के सामने से कार हुई चोरी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m