धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी के वेयरहाउस से कीमती रोडियम ऑक्टोनोएट डाईमर की चोरी हो गया। 0.833 किलोग्राम ( 800 ग्राम) रोडियम गायब हुआ है जिसकी कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है। इस मामले में सुरक्षा में लगे 7 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस केमिकल की कीमत सोने से भी ज्यादा है। शिकायत सामने आने के बाद मालनपुर थाना पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
प्लांट हेड ने 7 सुरक्षाकर्मियों पर कराई FIR
दरअसल, मालनपुर थाना क्षेत्र में सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड फार्मा कंपनी है, जहां दवा बनाने का काम किया जाता है। लेकिन हाल में दवा के निर्माण के उपयोग आने वाला केमिकल गायब हो गया। जिसके बाद प्लांट हेड बृजकिशोर मिश्रा ने सुरक्षा में लगे राम लखन सिंह गुर्जर, दीपेश भदोरिया, बृजेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर, हिमांशु, रघुवीर और मोहन पर इसे गायब करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की गई।
जांच के दौरान खाली मिला डब्बा
प्लांट हेड ने बताया, “30 जून 2024 में तिमाही जांच में केमिकल मौजूद था। लेकिन 30 सितंबर 2024 के बाद रोडियम ऑक्टोनॉयट (0.833 ग्राम) गायब था, जिसकी कीमत 16.20 लाख रुपए है। दवा बनाने वाला केमिकल अलमारी की चाबी में रहता था। 3 लॉकर के अंदर दवा बनाने का केमिकल रखा था। जांच के दौरान कमरे के पैकिंग एरिया में खाली ड्रम के पीछे खाली डिब्बा मिला।”
उन्होंने आशंका जताई कि केमिकल को निकालकर किसी खाली प्लास्टिक कंटेनर में रख दिया है। जबकि न कमरे का लॉक टूटा है और न ही अलमारी का लॉक टूटा है। अलमारी का डबल लॉक भी सही सलामत पाया गया। वेयरहाउस प्रभारी राम लखन सिंह गुर्जर को अधिग्रहित किया गया था। फ़िलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर धारा 316 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कैंसर दवाइयां बनाने के काम आता है ‘रोडियम ऑक्टोनोएट डाइमर’
‘रोडियम ऑक्टोनोएट डाइमर’ केमिकल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आता है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की दवाइयां बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है। सोने से भी महंगी प्लेटिनम धातु की सफाई में भी यह काम आता है। वर्तमान में इस केमिकल की कीमत 45 लाख रुपए किलोग्राम है, जोकि सोने से भी अधिक कीमत है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक