![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
धर्मेंद्र ओझा, भिंड. जिले के 126 निजी स्कूलों की मान्यता निलंबित कर दी गई है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्कूल प्रबंधन के अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की है. कलेक्टर के इस एक्शन के बाद अन्य स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.
कलेक्टर संजय श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा कि भारत सरकार की योजना अंतर्गत प्रदेश में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अपार APAAR आईडी निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए निजी स्कूल संचालकों को कई बार बैठक और व्हाट्सएप के माध्यम से निर्देशित भी किया था. 29 जनवरी 2025 तक अपार आईडी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा गया था। इस संबंध में 30 जनवरी 2025 को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया. लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें- SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ाया ‘मुन्नाभाई’: 50 हजार में असली बनकर देने गया था एग्जाम, ड्यूटी अफसर की एक नजर से खुला राज
ऐसे में कलेक्टर ने एक सैकड़ा से अधिक अपार आईडी निर्माण का कार्य प्रारंभ न करने वाले विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने कहा कि जब तक विद्यालय संचालक अपार आईडी निर्माण कार्य पूरा कर उसका प्रमाण प्रस्तुत नहीं करेंगे, तब तक मान्यता बहाल नहीं की जाएगी. इस पर डीपीओ ने कहा कि एक अवसर समस्त स्कूल के पा है वो इसे न गंवाए.
इसे भी पढ़ें- जनसुनवाई में हंगामा: न्याय न मिलने से आहत किसान ने कीटनाशक पीने का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें