धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अवैध तरीके से रेत खनन और परिवहन का खेल जारी है। जिले में दिनभर सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही रात में होता है रेत खनन-परिवहन का गोरख धंधा शुरू हो जाता है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद भी खनिज विभाग इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। ऐसे में विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उठाए सवाल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का धंधा खूब फल-फूल रहा है। उन्होंने रिद्धि-सिद्धि कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब्त रेत भंडारण के नाम पर रॉयल्टी काटने के लिए नियम विरुद्ध तरीके से कंपनी ने नाके लगाए है। जितने घन मीटर का रॉयल्टी काटने का कंपनी को ठेका मिला है, उससे अधिक रेत सप्लाई हो चुका है। कंपनी जिले के राजस्व को चूना लगा रही है। वहीं जिन भंडारण के नाम पर रॉयल्टी मिली है, वहां से करीब 5 किलोमीटर दूर नाके लगाए गए हैं। जो नियम के खिलाफ है। खनिज विभाग और जिला प्रशासन ने क्यों सार्वजनिक नहीं किया कि कितने नाके और कहां कहां नाके लगाए गए हैं।

कांग्रेस करेगी घेराव

भिंड जिला प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का 29 अगस्त को दौरा है, जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा है कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर कांग्रेस प्रभारी मंत्री के आगमन पर उनका घेराव करेंगी और अवैध रेत उत्खनन के साथ-साथ जिले की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m