
धर्मेंद्र ओझा, भिंड. छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में पदस्थ भिंड जिले के पाण्डरी गांव के रहने वाले फूल सिंह राजावत की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. गुरुवार को उनका शव गृह ग्राम लाया गया. लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान पेंशन और फंड को लेकर सास-बहू के बीच विवाद हो गया.
फूल सिंह आरक्षक क्रमांक 521, 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ जांजगीर थाने में सदस्य थे. साल 2010 में फूल सिंह की नौकरी लगी थी. पहली पोस्टिंग बीजापुर बेगमगड में पोस्टिंग हुई थी. सोमवार की रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. आज गुरुवार को खेत में अंतिम संस्कार के दौरान एक महिला ने विरोध करते हुए डायल हंड्रेड को मौके पर बुला लिया.
इसे भी पढ़ें- Earthquake in MP: भूकंप के झटके से कांपी सिंगरौली की धरती, घर से बाहर निकले लोग, जानें कितनी थी तीव्रता
इधर, जब पुलिस की समझाइश इसके बाद मामला शांत हुआ तो मृतक की पेंशन और फंड को लेकर सास और बहू में विवाद हो गया. मृतक जवान की मां का आरोप है कि बीते 4 साल से परिवार और पति से अलग इंदौर रह रही पत्नी मौत के बाद पेंशन और फंड के लिए गांव आ गई. फूल सिंह राजावत घर में अकेला कमाने वाला था. बताया गया कि मृतक की मां ब्रेन हेमरेज से पीड़ित है.
इसे भी पढ़ें- आग का तांडव: पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीमें…
पत्नी का आरोप है कि परिवार के लोगों ने अपना खर्च चलाने के लिए उसके पति को दूर कर दिया था. बीते चार साल से वह अपनी बेटी को लेकर इंदौर में रहकर लालन-पालन कर रही थी. यह भी आरोप है कि पति परिजनों की बातों में आकर पत्नी को एक पैसा भी नहीं देता था. उसका कहना है कि जब पति की मौत की सूचना मिली तो अकेले छत्तीसगढ़ जाकर डेड बॉडी लेकर गांव आई. जबकि उसने परिजनों से बात की थी तो कोई भी डेड बॉडी लाने के लिए भी तैयार नहीं हुआ था.
इसे भी पढ़ें- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर निलंबित: वित्तीय अनियमितताओं का आरोप, संभागीय आयुक्त ने की कार्रवाई
हालांकि, मृतक का अंतिम संस्कार हो गया है. लेकिन देखना होगा कि फूल सिंह की बूढी मां की देखभाल कौन करेगा. क्योंकि कानून पति की पेंशन और फंड पर पत्नी का ही अधिकार होता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें