धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में टोल प्लाजा पर दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां कुछ युवक टोल गेट पर रोकने की वजह से उग्र हो गए। जिसके बाद न सिर्फ कर्मचारियों से अभद्रता की, बल्कि उन्होंने बूम बैरियर भी तोड़ दिया। यह सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है।

ASI को चढ़ा खाकी का नशा: दुकान में घुसकर संचालक को पीटा, दी गंदी गालियां, Video Viral

रोकने पर भड़का कार सवार युवक 

दरअसल, यह पूरी घटना बीती रात भिंड-ग्वालियर हाईवे स्थित बरेठा टोल प्लाजा की है। हाइवे 719 भिण्ड-ग्वालियर स्थित बरेठा टोल प्लाजा पर बीती रात साढ़े 9 बजे बजे करीब एक काली स्कॉर्पियो टोल बूथ पर पहुंची और बिना टोल चुकाए निकालने की कोशिश करने लगी। जब कर्मचारियों ने उसे रोका तो वह भड़क उठा और साथियों को बुला लिया।  

मौत का Live Video: युवती ने 5 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड, मंजर देखने वालों की कांप उठी रूह

जांच में जुटी पुलिस

इसके कुछ देर बाद उसके साथी मौके पर पहुंचे और टोल बूम को जबरन हटा कर गाड़ी निकाल ले गए। पुलिस ने स्कार्पियो सवार अनुज शर्मा समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H