धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में अपराधियों में पुलिस का खौफ जैसे खत्म हो गया है। हत्या, चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक वारदात सामने आई है देहात थाना क्षेत्र से, जहां आज सुबह पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Vice President visits Gwalior: उपराष्ट्रपति ने श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का किया अनावरण, माधवराव को किया यादव, कहा- शिक्षा से ही लोकंतत्र और संविधान है

जानकारी के अनुसार, चंदनपुर इलाके में रहने वाले पंचम जाटव अपनी बेटी के घर छोलियाना से वापस लौट रहे थे। उसी वक्त पुरानी रंजिश रखने वाले जगत सिंह और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। विवाद के दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी जो पंचम की जांघ में लग गई। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। 

चोरी गई भैंस मिलीः 19 दिन बाद जंगल से पुलिस ने किया बरामद, भैंसों के साथ मालिक को बंधक बनाकर ले गए थे बदमाश

पंचम के बेटे ने पुलिस को फोन लगाया, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m