धर्मेंद्र ओझा, भिंड. डाइवर और हेल्पर ने चलती ट्रक में शराब पार्टी की. फिर नशे की हालत में ड्राइवर ने एक लग्जरी कार को टक्कर मार दी. हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया. हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डाइवर और हेल्पर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह घटना ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे- 719 की है. दरअसल, डॉ. विकास यादव अपनी डॉ. पत्नी और बच्चों के साथ हल्द्वानी से लौट रहे थे. शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौटने के दौरान मेहगांव के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि टमटम को बचाने के चक्कर में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. दसे के बाद स्थानीय लोगों ने डाइवर और हेल्पर धर दबोचा और उन्हें मेहगांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

जब ट्रक की तलाशी ली गई तो शराब की बोतल मिली. जिसे लेकर ड्राइवर से पूछा गया तो उसने कहा कि खाने के साथ वह शराब लेते हैं. इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर ट्रैफिक पुलिस को मिली ब्रीथ एनालाइजर थानों में रखी क्यों धूल खा रही है? और शराबी चालक मौत बनकर सड़क पर वाहनों को कब तक दौड़ते रहेंगे? आखिर ऐसे ड्राइवरों पर कब कार्रवाई होगी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H