धर्मेंद्र ओझा, भिंड। पंचायत-ग्रामीण विकास और प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे और जिला समिति की बैठक में शामिल हुए. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, जो पंचायत में पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुए थे, जिसके कारण वर्तमान के सरपंचों के विकास कार्यों में रुकावट आई है. जिन पंचायत में नियमानुसार काम हो रहे हैं, वहां किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए.

सिंचाई परियोजना को लेकर भी उन्होंने कहा कि कनेरा और सिंध परियोजना का कार्य थोड़ा पीछे चल रहा है. उसे भी जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना कल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को गंवाया है. इस पर भी सरकार ने ध्यान आकर्षित किया है. मंत्री ने कहा कि भिंड के किसान आधार कार्ड फीडिंग करवाने में पीछे हैं, जिसकी वजह से राजस्व कार्य लंबित हैं. वहीं बटांकन में हम पीछे और भू-अभिलेख दुरुस्त में कार्य बेहतर है.

इसे भी पढ़ें- ‘भेष बदलकर अयोध्या जाए दिग्विजय’, मंत्री कैलाश ने पूर्व CM पर किया प्रहार, कहा- भगवान श्री राम से अपने कुकर्मों की माफी मांगे

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, प्रदेश में जो मुक्तिधाम और मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण है उनको जल्द हटाया जाएगा. भूमिहीन मुक्तिधामों को भूमि दिलाई जाएगी और जिन पंचायत में नदी के किनारे अंतिम संस्कार कराया जाता है वहां भी मुक्तिधाम बनवाए जाएंगे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब है, वहां सड़क दुरुस्त कार्रवाई जाएंगी या नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. ऊमरी टोल प्लाजा पर निकासी को लेकर भी उन्होंने सख्त आदेश दिए कि वहां निकासी के इंतजाम किए जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘हैलो मैं मुंबई क्राइम बांच का अधिकारी बोल रहा हूं…’ मनी लांड्रिंग केस में तुम्हारे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है, फिर ठगों ने ऐसे अकाउंट कर दिया खाली

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m