धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक विधायक का दबंग अंदाज देखने को मिला। जहां उन्होंने एक युवक को मारपीट से बचाने के लिए बंदूक उठा ली। बदमाश उन्हें देखते ही दुम दबाकर भाग खड़े हुए। उनकी बहादुरी के चर्चे अब पूरे क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है। 

शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में इंवेस करवाता है युवराज 

दरअसल, लहार कसबे के बिजासन रोड पर रहने वाले युवराज सिंह राजावत लोगों का पैसा शेयर मार्केट प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करवाने का काम करता है। उसने स्थानीय लोगों से शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक करोड रुपए से ज्यादा की रकम लो थी इसे वह वापस नहीं कर रहा था। जिसके चलते लोगों ने लहार थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायतें की।

मारपीट करने पहुंचे लेनदार

रुपए वापस ना मिलने की सूरत में युवराज सिंह की तलाश तेज हो गई। लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आ रहा था। बीती शाम कुछ लोगों को जानकारी मिली कि युवराज रावतपुरा सानी मोड पर एक टपरी पर बैठा हुआ है। जिसके बाद अपने पैसे वसूल करने के लिए लेनदार लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और युवराज सिंह को मारपीट के उद्देश्य से घेरने लगे। 

दबंगों को खदेड़ने बंदूक लेकर गाड़ी से उतरे विधायक

इस दौरान लहार से बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू वहां से गुजर रहे थे। वह तुरंत अपनी माउजर बंदूक लेकर गनर के साथ उतरे। MLA को बंदूक के साथ देखकर दबंगों की हालत खराब हो गई। सभी अपनी कारों में सवार होकर मौके से रफू चक्कर हो गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H