धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में आज (सोमवार) एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के सब्जी मंडी मे अचानक खरीदारी कर रहे लोगों पर सालों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

आसमान से बरसी मौत: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवक की गई जान, इधर ओलावृष्टि से किसानों की बढ़ी चिंता

इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। पेड़ के गिरने से उसके नीचे दबे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। दबने वालों मे से कई लोगों की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

मौत के कुएं ने निगल ली 12 जिंदगी: बाइक से टकराने बाद कुआं में गिरा वाहन, 4 लड़ रहे मौत से जंग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक भारी टहनी गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिससे कुछ लोग नीचे दब गए और कुछ लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। राहगीरों और स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घायलों को तुरंत इलाज मिल सका।

https://twitter.com/i/status/1916797482505212033

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H