धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक के टूल बॉक्स से डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई को मालनपुर थाना ने अंजाम दिया है.

इस मामले में टीआई प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि वो पुलिस बल के साथ एसआरएफ चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्हें एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने ट्रक चालक को रोका तो वह ट्रक को भागाने लगा, लेकिन पुलिस ने किसी तहर ट्रक रुकवा लिया. इसके बाद ट्रक की बारीकी से चेकिंग की गई.

इस दौरान ऊपर वाले टूल बॉक्स में प्लास्टिक के बोरों में कुछ भरा हुआ मिला. बोरों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा था. इसके बाद ट्रक को जब्त किया गया. ड्राइवर सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, जब्त गांजे की 15 लाख रुपये आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m