धर्मेंद्र ओझा, भिंड. एक यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और वह नीचे फंस गया. करीब 1 घंटे तक वह घायल अवस्था में बस के नीचे तड़पता रहा. स्थानीय लोगों ने डायल- 100 और 108 एंबुलेंस को कॉल किया. बावजूद इसके घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके बाद लोगों ने युवक को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.

यह घटना गोपालपुरा स्टेट हाइवे की है. दरअसल, परा गांव रहने वाला युवक लक्ष्मण सिंह बाइक पर सवार होकर बीए की परीक्षा देने जा रहा था. तभी परशाला मोड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक सहित युवक बस के नीचे फंस गया. वह घायल हालत में करीब एक घंटे तक तड़पता रहा.

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डायल-100 और 108 एंबुलेंस को कई बार कॉल लगाया. लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर रोन थाना प्रभारी तक को फोन लगाए. लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसे रोन अस्पताल लाया गया. जहां उसे प्राथमिक इलाज देकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है. लेकिन मौके पर एंबुलेंस मौजूद होने के बाद भी परिजनों घायल को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

परिजन का आरोप है कि प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर डायल 100 और 108 एंबुलेंस जैसी जीवन बचाने वाली योजनाएं सरकार संचालित कर रही है. लेकिन धरातल पर सरकारी योजनाएं किस प्रकार धराशाई हो रही है और लोगों का जीवन किस प्रकार संकट में पढ़ रहा है, यह एक्सीडेंट जिसका एक नमूना भर है. पुलिस अधिकारियों की बात करें तो आम आदमी का फोन उठ जाना सौभाग्यशाली होना माना जाता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H