धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में नेशनल हाइवे-719 को टू लेन से सिक्सलेन करने की मांग को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को लोगों ने बस स्टैंड से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भिंड-दतिया सांसद संध्या राय के पुतले की अर्थी निकाली और सुभाष तिराहे पर पुतला दहन किया.

लोगों का कहना है कि हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. 2022 में केंद्रीय मंत्री ने इस हाइवे को फोरलेन करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. धरना प्रदर्शन के माध्यम से सिक्सलेन की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व गृहमंत्री के घर हुई चोरी का खुलासा: महिला समेत 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, जानें कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम

इधर, प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात रहा. जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने अर्थी में आग लगाई, वहां मौजूद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझवा दी. आक्रोशित लोगों ने घोषणा की है कि तीन दिन बाद वे गौरी सरोवर पर शुद्धिकरण के दिन सामूहिक मुंडन कराकर सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने चोरों से मंदिर में रगड़वाई नाक, प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात से नीमच लेकर पहुंची थी टीम, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H