धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार तहसील के शासकीय हाई स्कूल जमुहॉ के प्रभारी प्राचार्य को काम में लापरवाही और उदासीनता बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है। SDM की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की है।   

औचक निरीक्षण के दौरान मिली थी कमियां    

मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने शासकीय हाई स्कूल जमुहॉ का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दर्ज 144 छात्र-छात्राओं में से केवल 15 छात्र उपस्थित पाए गए। साथ ही, बच्चों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लैक बोर्ड ताले में बंद मिला। 

यहां मौजूद शिक्षकों ने एसडीएम को बताया कि पिछले वर्षों में शासन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए व्यायाम उपकरण के लिए एक लाख रुपये की मशीन प्रदान की गई थी। लेकिन, प्राचार्य ने इसे छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराया और ताले में बंद एक कमरे में रख दिया।उस कमरे की छत टूट कर गिरने के कारण मशीन पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। 

9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड: स्कूल के बाथरूम में दुपट्टे से लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप  

इस मामले में एसडीएम ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके आधार पर प्रभारी प्राचार्य माखनलाल शाक्य को मप्र सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m