धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड के हाउसिंग कॉलोनी स्थित श्रीहरि अल्ट्रासाउंड को गलत जांच रिपोर्ट जारी करने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। प्रसूता की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में भ्रूण की धड़कन न होने का दावा किया गया था, जबकि दूसरी जांच में भ्रूण स्वस्थ पाया गया।
READ MORE: ‘हमारी भी सुन लो गुहार’, अर्धनग्न होकर जमीन पर लोटते हुए कलेक्ट्रेट के लिए निकले दो युवक, जनसुनवाई में पहुंचने से पहले ही तहसीलदार ने रोका
प्रसूता ने आरोप लगाया था कि 18 दिसंबर को श्रीहरि अल्ट्रासाउंड में जांच कराने के दौरान उसे भ्रूण की धड़कन न होने की रिपोर्ट दी गई थी। इस आधार पर उसे गर्भ साफ कराने की सलाह दी गई। परिवार की सलाह पर पांच दिन बाद पूजा अल्ट्रासाउंड में जांच कराई, जिसमें भ्रूण की धड़कन सामान्य पाई गई। इस पर महिला के परिजनों ने कलेक्टर और सीएमएचओ से मामले की शिकायत की।
READ MORE: क्रिकेट मैच में मिली हार का लिया बदला: 6 से 7 लड़कों ने युवक को पीटा, मारपीट का VIDEO वायरल
शिकायत के बाद मंगलवार शाम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा और पूरी टीम श्रीहरि अल्ट्रासाउंड पहुंची। टीम ने पंचनामा तैयार कर सेंटर को सील कर दिया। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि जब शिकायत दर्ज की गई तो संचालक ने शिकायतकर्ता को धमकाने का प्रयास किया। कलेक्टर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से अन्य सेंटर संचालकों को भी चेतावनी मिली है कि गलत रिपोर्ट जारी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक