धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड के एमजेएस कॉलेज के स्टूडेंट्स 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे है। वहीं अब छात्रों के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की गई है। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। विद्यार्थी परिषद के छात्र कॉलेज में टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़लात पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने एमजेएस कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग की है।  

READ MORE: उज्जैन महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्थाः भस्मार्ती में प्रवेश के लिए आज से रिस्ट बैंड की व्यवस्था प्रारंभ, कलेक्टर SP ने किया निरीक्षण

विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने छात्रों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस के द्वारा धरने को जबरदस्ती से खत्म करवाया जा रहा है एवं विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ मारपीट की गई है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने इस दौरान गला दबाने का भी प्रयास किया।

READ MORE: फिर पकड़ाया मुन्ना भाईः पुलिस भर्ती में रिटर्न टेस्ट निकालने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में चढ़ा हत्थे

हालांकि इस पूरे मामले कॉलेज प्रबंधन और मामले में संबंधित अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं। भिंड में पुलिस के द्वारा पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ में गलत व्यवहार किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। कॉलेज छात्रों की मांगों को पूरा करना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m