धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में चोरों ने मोबाइल शॉप में धावा बोलकर चार लाख से अधिक के फोन और एसेसरीज पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के चेहरे यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल मामला भिंड के मेहगांव कस्बे का है, जहां बीती रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया और चार लाख से अधिक के ब्रांड न्यू मोबाइल,एसेसरीज,रिपेयरिंग के लिए रखे हुए पुराने मोबाइल और रेडीमेड कपड़े चोरी कर लिए है। हालांकि चोरी की वारदात और चोरों के चेहरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं।
READ MORE: मुंबई से ग्वालियर खींच लाया ये प्रेम: नहीं मिला रिजर्वेशन तो जनरल बोगी में बैठ कर SDOP से मिलने पंहुचा शख्स, वजह जान आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है ‘
जानकारी के अनुसार मेहगांव की पचेरा रोड पर रहने वाले मनोज प्रजापति और दिलीप प्रजापति की गांधी रोड पर मोबाइल और रेडीमेड कपड़ों की शॉप है। बती रात चोरों ने 2:00 बजे के लगभग दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। दुकान में रखें 15 नए मोबाइल और एक दर्जन रिपेयरिंग के लिए रखे हुए मोबाइल और कपड़े लेकर फरार हो गए। सुबह जब दोनों भाई दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान की टूटी हुई दीवार और शोकेस में लगे हुए मोबाइल गायब देख तो उनकी समझ में आ गया दुकान में चोरी हो चुकी है। हालांकि चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चोरों ने जैसे ही सीसीटीवी को देखा तो उसका एंगल तुरंत घुमा दिया। लेकिन तब तक चोरों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो चुके थे।
READ MORE: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: किराए के मकान में चल रह था जिस्मफरोशी का धंधा, इस हाल में पकड़ाई चार युवतियां
चोरी की सूचना मेहगांव थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। हालांकि चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें चोरों के चेहरे साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। तीन साल पहले भी 2021 में दीवार तोड़कर इसी दुकान से पहले भी लाखों रुपए के मोबाइल चोरी हुए थे। जिनका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है, और आज फिर एक बार इसी दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को फिर अंजाम दिया है। देखना होगा पुलिस इस बार सीसीटीवी में चोरों के चेहरे रिकॉर्ड होने के बाद उन्हें कब तक पकड़ती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक