धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश में ड्राइवरों से अवैध वलूसी का खेल जारी है. ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है. जहां एक ट्रक मालिक ने SDM और तहसीलदार पर अवैध वलूसी के आरोप लगाएं हैं. उसने दलाल के जरिए 4 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में ट्रक मालिक ने शिकायती आवेदन देकर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, 24 जनवरी को प्रबलप्रताप सिंह कुशवाहा की गिट्टी के डस्ट से भरी को ट्रक को तहसीलदार ने लहार में पकड़ लिया, जबकि अन्य एक ट्रक को एसडीएम ने दबोम में पकड़ लिया. इसके अलावा मौके पर मिली दो ट्रैकों की रॉयल्टी को नहीं स्वीकार किया गया. इसके बाद ट्रक मालिक की दलाल से बात हुई और उसने एक गाड़ी छोड़ने के एवज में 2 लाख देने की बात कही. लेनदेन का ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें फोन-पे के माध्यम से पैसे के लेनदेन और कैश की बात की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘थाना प्रभारी विधायक के आगे-पीछे चलते हैं’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने DGP से की कार्रवाई की मांग, बोले- कानून व्यवस्था में आ रही गिरावट
इधर, जब मालिक ने पैसे दिए तब जाकर दोनों ट्रकों को छोड़ा गया. अब मालिक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन देकर एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायती पत्र में कहा गया प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर ट्रक मालिकों से अवैध वसूली की जाती है. दलालों के माध्यम से मोटी रकम वसूली जाती है. अब देखना होगा कि कलेक्टर इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें