धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से बड़ी खबर सामने आई है, यहां जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ पर डिलेवरी में लापरवाही व पैसे मांगने का आरोप भी लगाए गए। अस्पताल में बढ़ते हंगामा और विवाद के बीच सिविल सृजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
‘पिज्जा’ खिलाकर दरिंदगी: नशीला पदार्थ मिलाकर पड़ोसी ने किशोरी की लूटी अस्मत, फिर…
मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी पर प्रसूता महिला के पति के साथ बदसलूकी करते हुए उसे कॉलर पकड़कर अस्पताल में घुमाने के भी आरोप लगे है। दूसरी तरफ घटना का कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी पर भी अस्पताल प्रबंधन ने भड़ास निकाली। काफी हंगामे के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया है।
सिविल सर्जन ने कही ये बात
वहीं इस पूरे मामले में भिंड जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरके मिश्रा का कहना है कि मेहगांव से आने वाली प्रसूता उमा देवी के बच्चे की धड़कन पेट में ही समाप्त हो गई थी। प्रसूता की सुरक्षित डिलीवरी जिला अस्पताल में कराई गई। बच्चा डिलीवरी से पहले मर चुका था। इस पर प्रसूता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इसलिए पुलिस को बुलवाया गया था। उन्होंने बताया कि इसी तरह का मामला उमरी से आया हुआ था वह बच्चा भी मृत अवस्था में जिला अस्पताल में आया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक