धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बिहार की रहने वाली महिला को प्यार के जाल में फंसाया और फिर ट्रेन से भिंड ले आया। इसमें चौंकाने वाली बात तो यह है कि अज्ञात शख्स महिला को स्टेशन में ही छोड़ कर फरार हो गया। इससे आहत महिला ने रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड करने की कोशिश की। रेलवे पुलिस ने महिला की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।    

READ MORE: Live-in में ‘Love’ का चैप्टर क्लोजः दिलरुबा को लवर ने दी दिल दहला देने वाली मौत, फ्रिज में भरकर बचता रहा कातिल, फिर 9 महीने बाद ऐसे खुली पोल

बिहार के सुपौल जिले की रहने वाली एक महिला रेखा पति पप्पू जोकि ग्राम चश्मा से ट्रेन में कहीं जा रही थी। तभी रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में आ गई। वह व्यक्ति उसे बहला फुसला कर भिंड ले आया और वह रेलवे स्टेशन पर महिला को अकेला छोड़ दिया। अकेली और बेसहारा महिला ने अपनी परेशानी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। महिला रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और आत्महत्या की कोशिश करने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने महिला को देख लिया और तुरंत उसे रेलवे ट्रैक से हटाया। 

READ MORE: दलित परिवार पर दबंगों का कहर: घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा  

महिला मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद कमजोर और घायल अवस्था में थी। आरपीएफ जवानों ने बिना देरी किए उसे भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी देहात थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। महिला को भिंड लाने वाले अज्ञात व्यक्ति की भी तलाश जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m