राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में अमृत 2.0 परियोजना के तहत 74 जल संरचनाओं के नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने कुल 55 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में 31 को अनुकंपा और 24 को नई नियुक्तियां मिलीं है। सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया।

निर्वाचन आयोग लोकतंत्र का गहना

इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा- मूलभूत सुविधाओं को बढ़ना पीएम मोदी का मंत्र है। समग्र रूप से विचार करके काम करना कठिन होता है। पीएम नरेंद्र मोदी नवाचार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अमृत योजना नाम से ही अमृत है। अमृत तब है जब शहर बसाए जाएंगे। विधानसभा स्तर पर भी बड़े बड़े भूमि पूजन होना चाहिए। सरकार की बात नीचे तक जाना चाहिए। कांग्रेस सरकार के दौरान यह नहीं होता था। दुनिया हम पर गर्व करती है। निर्वाचन आयोग लोकतंत्र का गहना है। कांग्रेस चोरी चाकरी का आरोप लगाती है। जिसके दिमाग मे चोरी हो वो ही ऐसी बातें करती है। कांग्रेस सविधान का अपमान करती है। आजादी के बाद सेना ने हमारी रक्षा की है।

जो संसद में खुद हार गए वह सवाल पूछते

वोट चोरी मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि- क्या विपक्ष है, चोरी का इल्जाम लगा रहा है शर्म आना चाहिए। कभी वोट चोरी का इल्जाम तो कभी सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं। जो संसद में खुद हार गए वह सवाल पूछते हैं। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष बेशर्मी से सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं।

भोपाल के विकास में कोई कमी नहीं रहे

भोपाल के अतीत का गौरव फिर लौटेगा। बड़ा तालाब, डल झील की तर्ज पर पर्यटकों को आकर्षित करेगा, इसमें शिकारे भी चलेंगे। पूरी तरह कार्य योजना बनाई जा रही है कि आने वाले 100 साल तक भोपाल के विकास में कोई कमी नहीं रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H