शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में SIR सर्वे जारी है। BLO घर-घर जाकर वोटरों की पहचान कर रहे हैं। इस बीच चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जहां एक घर में 104 वोटर दिखाए जा रहे थे। लेकिन सर्वे के दौरान मौके पर सिर्फ 4 लोग ही पाए गए। वोटर लिस्ट देखकर खुद परिवार भी हैरान रह गया।
एक मकान में 104 वोटर
दरअसल, भोपाल की नरेला विधानसभा में बूथ 57 के रतन कॉलोनी के मकान नंबर 1 में कई वोटर होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम उस घर पर पहुंची जहां एक महिला चक्की पर रोजाना की तरह गेहूं पीसने का काम कर रही थी। उसने उन्हें देखा और पूछा, ‘क्या काम है..कोई पिसाई लाए हो क्या? इस पर उनके घर में 104 वोटर होने की बात पूछी गई। यहीं से फर्जी वोटर का खुलासा हुआ।
4 लोगों के परिवार में 104 वोटरों की बात से मकान वाले भी हैरान
दरअसल, जिस परिवार में 104 वोटर बताए गए, वहां एक ही परिवार के सिर्फ चार लोग रहते हैं। लेकिन, बीएलओ को SIR के लिए मिली सूची में यहां 104 वोटर हैं। जिसके बाद महिला ने फोन पर अपने पति को बुला लिया। महिला के पति ने हमें बताया कि ‘कुछ अधिकारी 2 से 3 बार आए थे। उन्होंने घर में 21 जातियों के 104 वोटर होने की बात बताई। जानकारी मांगी तो सूची देने से इनकार कर जांच की बात कही। उन्होंने SIR सर्वे के तहत कुछ फॉर्म भी दिए हैं। यह भी कहा कि ऐसे मामलों की जांच होना भी जरूरी है।’
रहवासियों ने कार्रवाई की मांग की
उन्होंने बताया कि जब से अफसर आएं हैं, तब से बड़ी घबराहट हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई तत्काल होनी चाहिए। मोहल्ले के अन्य लोग भी हैरत में हैं। चर्चा इस बात की है कि कहीं उनके घर में फर्जी वोटर की टेंशन न हो। पड़ोसी आरती साहू ने तो एक कदम बढ़ कर बात कही। उन्होंने कहा, ‘राम जाने कहां-कहां फर्जी वोटर आईडी का उपयोग किया होगा। ये मामला छोटा नहीं है।’
जांच में जुटे अधिकारी
उधर, नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मामला ऊपर तक पहुंचाया गया है। हम मामले की जांच भी कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

