सुधीर दंतोडिया, भोपाल. वन विहार में अब गिर शेरों की दहाड़ गूंजेगी. क्योंकि जूनागढ़ जू (गुजरात) से 2 लॉयन लाए गए हैं. जिस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की धरती पर गिर के शेरों का स्वागत करते हुए प्रदेशवासियों और वन विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने वन विहार की “जंगल बुक” में दो गिर के शेरों की दस्तक पर प्रसन्नता व्यक्त की.

सक्करबाग जू जूनागढ़ (गुजरात) से दो प्योर ब्रीड एशियाटिक लॉयन के आने से 16 साल पुराना सपना साकार हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब निश्चित ही प्रदेश में शेरों का कुनबा बढ़ेगा और पर्यटन, रोजगार के नए द्वार खुलेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वन्य जीवों के संरक्षण, संवर्धन और पुनर्वास के लिए मध्यप्रदेश सदैव तत्पर है.

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश वन क्षेत्र में देश में शीर्ष पर: सर्वाधिक वन और वृक्ष आवरण वाले राज्य का स्थान बरकरार, भारत वन स्थिति रिपोर्ट- 2023 जारी

बता दें कि जूनागढ़ से एशियाटिक लॉयन का जोड़ा (नर और मादा) शनिवार की शाम लगभग 1000 किमी की दूरी तय कर सकुशल पहुंच गए हैं. इनके आने से पहले ही वन विहार में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. जैसे ही शेरों का जोड़ा यहां पहुंचा उनको क्वरेन्टाइन में रखा गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m