शिखिल ब्यौहार, भोपाल. कार, कैश और गोल्ड मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने का वादा किया गया था, लेकिन सोने के रूप में पीला धन वापस आया है. पहले नोट गिनने की मशीन बुलाई जाती थी, अब तराजू बुलाए जा रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस मामले में पूर्व सीएस इकबाल सिंह बेस और पूर्व परिवहन मंत्री का भी नाम शामिल है.
हेमंत कटारे ने कहा ‘एक सौरभ शर्मा का सच तो सामने आ गया, लेकिन वर्तमान में व्यवस्था को चलाने वाला दूसरा सौरभ कौन है. उसका सच कब सामने आएगा? उन्होंने वर्तमान परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को घेरते हुए कहा कि ‘ इस मामले में उनके स्टाफ की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए. क्योंकि मेरे सूत्रों द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि आज भी कुछ परिवहन नाकों को गौरव पाराशर एमन्तवक नाम से संचालित कर रहा है’. उन्होंने कहा कि ‘पूर्व और वर्तमान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिजनों की सम्मति की जांच कब शुरू होगी?’.
उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘चेतन गौर भिंड का रहने वाला है. व्यापारी राजेश शर्मा के पीछे पूर्व CS इकबाल सिंह बेस हैं. यह बेस का पॉकेट है. उन्होंने राजेश शर्मा के नाम पर अलग-अलग इनवेस्मेंट किया. ये ज्वाइट वेंचर है. सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में साथ में है. यह प्रोजेक्ट सेवनिया गौड़ में चल रहा है. बेस के परिवार वाले भी शामिल हैं. मास्टर प्लान का उल्लंघन कर किया जा रहा है. लंडेनसिटी एरिया है, फिर भी प्रोजेक्ट का काम जारी है’.
हेमंत कटारे ने कहा कि ‘गठजोड़ स्पष्ट है. नाम से प्रापर्टी हैं. इकबाल सिंह बेस की संपत्ति की जांच होना चाहिए. पूरे कागजात इनकम टैक्स समेत जांच एजेंसी को दूंगा. राजेश शर्मा के यहां रेड के बाद ही सौरभ पर शिकंजा कसा गया है. वहां से तथ्य मिले. यह भी संभव है. दो पूर्व परिवहन मंत्री समेत वर्तमान मंत्री भी मामले में संलिप्त हैं. आज भी परिवहन विभाग की वसूली जारी है’.
उपनेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि ‘इसमें इतने बड़े-बड़े नाम हैं कि सरकार हिलेगी और गिरेगी. इसलिए सभी CCTV को सुरक्षित रखा जाए. परिवहन विभाग ऐसा विभाग है, जहां कोई प्रमोशन नहीं चाहता. 2011 से प्रमोशन नहीं किया गया. पत्र तक लिखे गए, क्यों.. क्योंकि उसी स्तर पर भ्रष्टाचार जारी रह सके. मैं PMO में भी मामले की शिकायत करूंगा. सौरभ शर्मा आज भी दो-दो टोल नाका चला रहा है. हो सकता हैं कि इन्हें दुबई भगाया गया’.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक