शब्बीर अहमद, भोपाल. वक्फ संशोधन कानून के बाद मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड एक्शन में है. वक्फ बोर्ड ने उन 2,000 लोगों की पहचान कर ली है, जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है. प्रदेश में वक्फ की 15,000 से अधिक संपत्तियां हैं, जिनमें से कई पर भू-माफियाओं ने कॉलोनियों का निर्माण करवाया है.

नए संशोधन कानून के तहत वक्फ संपत्तियों को कब्जाधारियों से मुक्त करना अब अधिक आसान हो गया है. इससे वक्फ बोर्ड को अपने अधिकारों की रक्षा करने और संपत्तियों को फिर प्राप्त करने में मदद मिलेगी. हाल ही में लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून ने वक्फ बोर्ड को संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन में अधिक अधिकार और सुविधाएं प्रदान की है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोपः 10 बीजेपी नेताओं के नाम जारी कर बताया ISI का एजेंट

बता दें कि अगल-अगल जिलों में 2000 लोगों ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है. नए कानून के तहत वक्फ बोर्ड को अधिक शक्तियां मिली हैं, जिससे वे सीधे तौर पर भू-माफियाओं के खिलाफ गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. कब्जाधारियों से संपत्ति मुक्त कराने के बाद वक्फ बोर्ड का उद्देश्य उन परिसरों का पुनर्विकास करना है, ताकि उनका सही उपयोग किया जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H