राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश की पिछड़े वर्ग की 32 जातियां अभी तक केंद्र की अनुसूची में शामिल नहीं हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग कल भोपाल में जनसुनवाई का आयोजन करेगा।

आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर और सदस्य भूवन भूषण जनसुनवाई करेंगे। जिसमें इन जातियों को केंद्र की सूची में शामिल करने के लिए उनकी समस्याएं और मांगें सुनी जाएंगी। जनसुनवाई कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें- सांसद की अनोखी पहल: सरकारी स्कूल में बेटी का एडमिशन कर बनी मिसाल, जमकर हो रही तारीफ

जनसुनवाई में संबंधित जातियों के प्रतिनिधि और अन्य पक्षकार भाग ले सकते हैं। इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य है कि इन जातियों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं, आरक्षण और अन्य लाभों का लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़ें- हो गया ऐलान… हेमंत खंडेलवाल बने एमपी बीजेपी के नए बॉस, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने की औपचारिक घोषणा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H