शब्बीर अहमद, भोपाल। गुजरात के आश्रम में पढ़ने गए मध्य प्रदेश के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना नवसारी जिले के तपोवन आश्रमशाला की है। यहां 13 वर्षीय 9वीं क्लास के छात्र मेघ शाह को रात में हॉस्टल में सीने में दर्द उठा था। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को दी। लेकिन आश्रम सहायक ने इसे हल्के में लेते हुए नजर अंदाज कर दिया। जब छात्र की हालत ज्यादा बिगड़ी तो रात भर छात्र को गोदी में रखकर संभालने का प्रयास करते रहा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

समय पर पहुंचता अस्पताल तो बच सकती थी जान 

इस दौरान बालक तड़पता रहा, लेकिन हॉस्टल सहायक ने समय रहते उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया और न ही इस बात की सूचना किसी को दी। जब छात्र को सुबह अस्पताल ले जाया गया, जब तक काफी देर हो चुके थी। समय से इलाज नहीं मिलने के चलते छात्र की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद हॉस्टल परबंधन ने सहायक को सस्पेंड कर दिया है।    

एमपी के बड़वानी का रहने वाला था छात्र 

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र मेघ शाह बड़वानी के खेतिया का रहने वाला था। परिवार ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। 24 तारीख की रात करीब 1:00 बजे मेघ शाह को अचानक शरीर में दर्द हुआ। उसने इस बात की जानकारी आश्रमशाला में सहायक के रूप में कार्यरत हर्षद राठवा को दी। लेकिन सहायक हर्षद राठवा ने रात 1 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक केवल उसे सांत्वना ही दी। इसके बाद मेघ शाह को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H