शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल में आज अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवाओं के साथ जमकर ओले गिरे. बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक किसान की मौत भी हो गई.

इसे भी पढ़ें- अजब एमपी की गजब पुलिस : वारंट किसी और के नाम का गिरफ्तार किसी और को कर लिया, अब एसपी ने दिये जांच के आदेश

दरअसल शुक्रवार शाम होते ही तेज हवाओं के साथ जमकर ओले गिरे और जमकर बारिश हुई. मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार बैरसिया नगर, सोहाया और सेमरीखुर्द गांव में ओले गिरे है.

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

ओलावृष्टि के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. किसान प्रेम सिंह गुर्जर (40 वर्ष) खेत में गेहूं काटने गया था. तभी अचानक बिजली गिरने से मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र के गांव बेरखेड़ी की है.